Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता झेल रहा श्रीडूंगरगढ़ का एक गाँव

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 16 जून 2023।पशु बेहाल, आमजन परेशान और प्रशासन उदासीन। बढ़ती गर्मी के साथ पानी की किल्लत से क्षेत्र के गांव जैसलसर में पिछले डेढ़ महीने से गांव के लोग और पशु प्यासे कंठों से प्रशासन से गुहार लगा रहे है परन्तु इनके सूखे कंठो की आवाज प्रशासन को सुनाई नही दे रही है और नतीजन 5000 के लगभग की आबादी और लगभग इतना ही पशुधन टैंकरों से आपूर्ति होने वाले पेयजल पर आश्रित हो रहा है।

निजी टैंकरों के महंगे दाम से ग्रामीण व्यक्ति की जेब ढीली पड़ती जा रही है और उसके साथ ही जलदाय विभाग के प्रति रोष भी बढ़ता जा रहा है। गांव के युवा मनीष गिरी गुसाईं ने कहा कि जलदाय विभाग के कार्मिकों और अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को सब पता होने के बाद भी निरन्तर पेयजल की किल्लत से हम सब जूझ रहे हैं और लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है।दो महीने पहले भी जलदाय विभाग का घेराव किया गया था जहां पर एईएन बृजमोहन मुंड ने जल्दी ही निवारण करने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक इसका कोई स्थायी समाधान नही निकला है।

 

 

error: Content is protected !!