श्रीडूंगरगढ़ लाइव 16 जून 2023। श्रीडूंगरगढ़ में भाजपा द्वारा 19जून को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए विनोदगिरी गुसाईं के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित फार्म हाउस में जिले भर के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक बड़ी बैठक का आयोजन रखा गया।

जिसमें भाजपा देहात जिलाध्यक्ष जालमसिंह भाटी, पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत, रामगोपाल सुथार, पूर्व प्रधान छैलूसिंह शेखावत, किशनाराम गोदारा ऊपनी, विनोदगिरी गुसाईं, जिला महामंत्री कुंभाराम सिद्ध, शिव स्वामी,शिवप्रसाद तावणियाँ, हेमनाथ जाखड़, सवाईसिंह सहित पार्षद और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया और आगामी 19जून के कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने का आग्रह किया और कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के आयोजक किशनाराम गोदारा ने आह्वान करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम अधिक से अधिक संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं को जोड़ने का आह्वान किया।
उन्होंने बताया कि कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल सभा मे हेलीकॉप्टर से श्रीडूंगरगढ़ आयेंगे।











अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश