श्रीडूंगरगढ़ लाइव 16 जून 2023। दुलाराम पुत्र जेठाराम जाट निवासी मिंगसरिया ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए कहा कि 12जून को करीब 11बजे रात्रि में अपनी पिकअप से केऊ पुरानी से शादी का सामान छोड़कर आ रहा था। मेरे साथ बेगुसिंह पुत्र भोमसिंह व गणपतराम पुत्र भागूराम जाट थे। हम गाड़ी से बाडेला से 500 मीटर दूरी बरजागंसर सड़क पर अपनी साईड में चल रहे थे तभी अचानक से एक बोलेरो सिलवर रंग की गाड़ी सामने से लहराती और गफलत में चलती हुई आई और हमारी टक्कर मारी जिसमें हमारी गाडी क्षतिग्रस्त हो गई। मेरे साथ बैठे बेगू सिंह का बायां हाथ फ्रेक्चर हो गया और गणपतराम के सिर शरीर व पैर टूट गये। मेरे पैर में चोटें आई और मैं बाहर जा गिरा।
पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ सुबह सुबह आई क्षेत्र में दुखद खबर। आटा चक्की चलाते वक्त आया करंट ,युवक की हुई मौत।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में दुःखद खबर।खेत में बनी डिग्गी में डूबने से दो भाई बहिन की मौत।
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश