Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

मोटरसाइकिल की टक्कर से घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 14 जून 2023। बीदासर मार्ग पर घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहें एक बुजुर्ग को मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी जिसके कारण घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई। गांव धर्मास निवासी मृतक बद्रीराम मेघवाल के पुत्र श्रवणराम ने इसी गांव के परताराम पुत्र अर्जनराम मेघवाल के खिलाफ लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाते हुए अपने पिता को टक्कर मारने का का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। मृतक के पुत्र ने पुलिस को बताया कि 8 जून को रात सवा आठ बजे माताजी मोड़ रोही नोसरिया के पास उसके पिता बद्रीराम बस का इंतजार कर रहे थे तभी आरोपी ने अपनी मोटरसाइकिल गफलत में चलाते हुए साईड में खड़े मेरे पिताजी को टक्कर मार दी। परिजन घायल को ट्रोमा सेंटर बीकानेर लेकर गए जहां ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!