Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

किसान महापंचायत में घिंटाला ने दिया बड़ा संदेश… हमे हनुमान बेनीवाल को मुख्यमंत्री बनाना है

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 10 जून 2023। शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा आयोजित किसान महापंचायत में गत विधानसभा चुनावों में प्रत्यासी रहे दानाराम घिंटाला ने महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र से बड़ी संख्या में किसान व ग्रामीण महापंचायत में जूटे है, ये इस बात का साक्ष्य है कि श्रीडूंगरगढ़ में भाजपा और कांग्रेस की फ़िल्म गत विधानसभा चुनावों की तरह फ्लॉप होगी और इस बार राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के खाते में श्रीडूंगरगढ़ की सीट जाएगी।  प्रदेशभर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने गहलोत की भ्रष्ट सरकार का विपक्ष के रूप में मुकाबला किया है, वहीं श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भी रालोपा ने हर मोर्चे पर किसानों-जवानों का साथ दिया है।

वो चाहे बीदासर रोड़ पर रेलवे ओवरब्रिज का मामला हो, चाहे किसानों के लिए बिजली का मामला हो, चाहे श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांवों की बात हो, चाहे नोखा तहसील के गांवों की बात हो हमने श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के हर एक शोषित, पीड़ित और दलितों के हितों के लिए सदैव प्रयास किया है। क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों को लेकर समय-समय पर हमारे नेता हनुमान बेनीवाल को अवगत करवाकर समाधान का प्रयास किया है। वहीं घिंटाला ने बताया कि हनुमान बेनीवाल रात 2 बजे तक लोगों से टेलीफोन के माध्यम से समस्याओं को सुनते है औऱ बिना सत्ता के समाधान करवाते है। हमें इस बार रालोपा के साथ जुड़कर श्रीडूंगरगढ़ को भी खींवसर की तर्ज पर विकास के आयाम देने है औऱ क्षेत्र में जल की उलब्धता और सिंचाई पानी को श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के गांव-गांव पहुंचाने के लिए हनुमान बेनीवाल को मुख्यमंत्री बनाना है।

error: Content is protected !!