Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

पीसीसी सचिव राजेन्द्र मुंड करेंगे किसान चौपाल, 18 जून को होगी खिंयेरा में

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 10 जून 2023। आपणी गुवाड़ की हथाई के तहत पीसीसी सचिव डॉ राजेंद्र मूंड के नेतृत्व में जनसंपर्क चौथे दिन भी जारी।
18 जून को खिंयेरा में किसान चौपाल।
इलाके के गांव- गांव पहुंच गुवाड़ में महंगाई राहत कैंप और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे पीसीसी सचिव डॉ मूण्ड –
लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के गांव खियेंरा में 18 जून को होने वाली किसान चौपाल के लिए जनसंपर्क कार्यक्रम आपणी गुवाड़ हथाई पीसीसी सचिव डॉ राजेन्द्र मूण्ड की अगुवाई में लगातार चौथे दिन भी जारी रहा।
आपणी गुवाड़ हथाई के चौथे दिन पीसीसी सचिव डॉ मूण्ड ग्राम सुरनाना, दुलमेरां स्टेशन, जाखड़वाला, उदेशियां, ऊंचाईडा, दुलमेरां गांव, धीरेरां, हंसेरा में पहुंचें ।

मूंड ने कहा कि केंद्र सरकार जन विरोधी है और उनकी नीति ने आम आदमी को बर्बाद करने का कार्य किया है
लेकिन राज्य की कांग्रेस नीत सरकार जनता को महंगाई से राहत देने के लिए प्रयासरत है, अंतिम जन को लाभ देने हेतु प्रयासरत है। इसीलिए महंगाई राहत कैंप के जरिए आम जन को राहत राज्य सरकार दे रही है।


इसके साथ ही मूण्ड ने ग्रामीणों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत कैंपों में पहुंचकर राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने एवं पंजीयन करवाने का आह्वान भी किया।
मूंड ने सभी गांवों की गुवाड़ में गांव के सभी ग्रामीणों को 18 जून को खिंयेरा गांव में होने वाली किसान चौपाल में आने हेतु निमंत्रण दिया।
किसान नेता महीपाल सारस्वत ने कहा कि केंद्र सरकार की नीति किसान विरोधी है , 9 साल के शासन में केंद्र की भाजपा सरकार ने पूंजीपति को लाभ देने का काम किया है। उन्होंने किसानों से एकता दिखाने का आह्वान किया।


मूंड के साथ एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष विकास चौधरी,दीपक शर्मा, रामरख मूंड, मालाराम गिल्ला,हेतराम गोदारा, जगदीश गोदारा, विक्रम जांगू, संदीप बिश्नोई मौजूद रहे।

error: Content is protected !!