श्रीडूंगरगढ़ लाइव 10 जुलाई 2023। राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के बीकानेर जिलाध्यक्ष बने आदूराम मेघवाल। कल 9 जून को देर शाम राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के चुनाव हुए सम्पन्न। श्रीडूंगरगढ़ झंझेऊ के प्रधानाध्यापक गुरुदेव आदूराम मेघवाल निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। सभा अध्यक्ष के पद पर श्रीडूंगरगढ़ के वरिष्ठ अध्यापक बालाराम मेघवाल की नियुक्ति हुई।
संघ के दोनों ही बड़े पदों पर श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के शिक्षकों के निर्विरोध निर्वाचित होने पर सभी शिक्षकों ने दोनों को शुभकामनाएं दी।

शिक्षक सोहन गोदारा ने बताया कि प्रशासन द्वारा गैर शैक्षणिक कार्य शिक्षकों से करवाये जाते है अब उनके विरोध की आवाज इन दोनों के नेतृत्व में जोर शोर से उठाई जाएगी। जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल ने कहा कि प्रशासन द्वारा बीएलओ और सुपरवाइजर अतिरिक्त कार्य करवाने से शिक्षकों का शोषण हो रहा है। इन दोनों के नेतृत्व में टीम बनाकर सरकार द्वारा जबरन थोपी गयी इस बेगारी प्रथा का विरोध किया जायेगा। जरूरत पड़ने पर आंदोलन का रास्ता भी अपनायेंगे











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ आज से तीस दिवसीय निःशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग शिविर का आयोजन
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।