श्रीडूंगरगढ़ लाइव 10 जून 2023।मंजू पत्नी महावीर पुत्री मोडाराम जाट ने कल 09 जून को जरिये इस्तगासा मुकद्दमा दर्ज करवाया कि उसकी और उसकी बहन सुशीला की शादी 25 जुलाई 2015 को महावीर और प्रेम कुमार पुत्र छोटूराम के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसे कम दहेज लाने के नाम पर ससुराल पक्ष से प्रताड़ित किया जाता था। 5 लाख रुपये और वाहन की मांग कर उसके व उसकी बहन के साथ मारपीट की जाती थी। 2020 में हम दोनों के साथ मारपीट करने पर हम अपने पिता और भाई के साथ अपने पीहर कल्याणसर नया आ गए। तब से हम अपने पीहर ही रह रहे थे। सामाजिक पंचायती होने पर हम दोनों ससुराल चली आई और गत 8 मई 2023 को हमारे साथ जान से मारने की नीयत से मारपीट की गई। हम बहाना बनाकर पीहर भाग आये।
पुलिस ने मामला दर्ज कर उपनिरीक्षक बलबीर सिंह को जांच सौंप दी गई है।










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर