श्रीडूंगरगढ़ लाइव 10 जून 2023। श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के बड़े गांव में से एक पूनरासर गांव को लूणकरणसर से जोड़ने वाली सड़क जो राजपुरा होकर जाती है वहां पर 1 महीने से गंदा पानी और कीचड़ पड़ा हुआ है। राहगीरों का पैदल निकलना वहां से दूभर है। कल शाम वहां पानी में लगे हुए विद्युत पोल से एक भैंस की करंट आने से मौत हो गई। विद्युत विभाग को पहले भी कई बार ग्रामीणों द्वारा शिकायत कर दी गई है। गांव के भागीरथ शर्मा ने बताया कि पहले भी एक दो बार छुटपुट घटनाएं हो चुकी है। विद्युत विभाग और पंचायत को इस बाबत कई बार सूचित किया जा चुका है लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते इसको ठीक नहीं किया जा रहा है। गंदे पानी के जमाव के कारण रोगों का फैलने का डर बना हुआ है। यहां पानी की निकासी नहीं होने के कारण जलभराव की स्थिति हमेशा ही बनी रहती है।
देखे वीडियो….










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।