Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सफाई कर्मचारियों के 13 हजार 184 पदों पर संशोधित भर्ती विज्ञप्ति जारी, जानें आवेदन की तिथि एवं पात्रता

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 10 जून 2023। राजस्थान में सफाई कर्मचारियों के 13 हजार 184 पदों पर संशोधित भर्ती विज्ञप्ति जारी की गई है। जिसमें वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता दी गई है। स्वायत्त शासन विभाग संशोधित भर्ती विज्ञप्ति जारी कर दी है। राजस्थान के 176 नगरीय निकायों में होने वाली इस भर्ती चयन में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने का जिक्र किया गया है। सफाई कर्मचारियों की सबसे ज्यादा 3 हजार 670 पद पर भर्ती ग्रेटर नगर निगम में होगी। जल्द 12 हजार 328 पदों पर एक भर्ती विज्ञप्ति और जारी की जाएगी। राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के विभिन्न नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों के 30 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा की गई थी। इनमें से फिलहाल 13 हजार 184 रिक्त पदों पर भर्ती विज्ञप्ति जारी की गई है।

19 जुलाई तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

इस सीधी भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 20 जून से 19 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे आवेदकों के लिए जन आधार कार्ड अनिवार्य होगा। इसके अलावा अभ्यर्थी राजस्थान का मूल निवासी हो, अभ्यर्थी को प्रदेश की किसी भी नगरीय निकाय, केंद्र और राज्य के किसी भी विभाग, स्वायत्तशासी संस्था, अर्ध सरकारी संस्था में संवेदक या फिर प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए सफाई कार्य करने का 1 साल का अनुभव प्रमाण पत्र होना अनिवार्य होगा। सफाई कर्मचारियों के चयन के लिए निकाय स्तर पर गठित चयन समिति की ओर से साक्षात्कार और प्रैक्टिकल एग्जाम लिया जाएगा. वहीं भर्ती विज्ञप्ति में एक बिंदु जोड़ते हुए वाल्मीकि समाज को चयन में प्राथमिकता देने का प्रावधान रखा गया है।

अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित

फाई कर्मचारियों के पद के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, रिक्त पदों की संख्या, निकायवार पदों का विवरण और विस्तृत गाइडलाइन स्वायत्त शासन विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराया गया है। इस भर्ती में न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है।

error: Content is protected !!