श्रीडूंगरगढ़ लाइव 05 जून 2023। सेवा संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेशाध्यक्ष कोडाराम भादू के नेतृत्व में शिक्षा सचिव नवीन जैन से मिलकर शिक्षा सत्र 2022 -23 की दोनों किस्तों व उससे पूर्व के सत्रों का बकाया आरटीई के सभी प्रकार के बकाया भुगतान की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा सचिव को को बताया कि आरटीई की बाकी सभी प्रक्रियाएं टाइम फ्रेम के अनुसार समय पर पूर्ण करवाई जाती है। लेकिन भुगतान की टाइम फ्रेम में कोई तिथि निश्चित नहीं है। कई सत्रों तक भुगतान अटका रहता है। प्रदेश के कुछ स्कूलों में दोहरे नामांकन की जांच के नाम पर शिक्षा सत्र2015- 16 व 2016- 17 का भुगतान बकाया चल रहा है। हजारों स्कूलों में तिथि का बैरियर लगाकर शिक्षा सत्र 2017-18 व 2018- 19 का भुगतान रोका हुआ है। ऑनलाइन- ऑफलाइन के नाम पर शिक्षा सत्र 2020-21 का भुगतान रुका हुआ है। संगठन ने सभी तरह के बकाया भुगतान करने की मांग की है।
4 जून को जयपुर को सोडाला स्थित जयपुर इंटरनेशनल स्कूल में सेवा संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी, जिला अध्यक्षों एवं ब्लॉक अध्यक्षों की हुई बैठक में लिये गये निर्णय की पालना में आज सेवा संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षा सचिव नवीन जैन से मिलकर आरटीई के बकाया भुगतान के लिए समय-समय पर सक्षम अधिकारियों सू मांग की गई। परंतु अधिकारियों इस उचित पर मांग पर ध्यान नहीं दिया गया। निदेशक बीकानेर ने बताया कि यह काम शासन स्तर पर होना है। इसलिए हम आपसे निवेदन करने जयपुर आए हैं। शिक्षा सचिव ने जल्द भुगतान करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल द्वारा शिक्षा सचिव को सौंपी गए ज्ञापन में 11 जून तक भुगतान नहीं किए जाने की मांग की। निर्धारित तिथि तक भुगतान नहीं होने की स्थिति में सेवा संगठन को मजबूरन 12 जून से प्रदेश में आंदोलन शुरू किए जाएंगे। प्रदेश में जहां से मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के कार्यक्रम होंगे सेवा संगठन द्वारा वहां अपना विरोध दर्ज करवाने की चेतावनी दी गई।।
प्रतिनिधिमंडल में भागीरथ विश्नोई, बनवारी चौधरी, रामेश्वर सारण, अक्षय, सुमित बाबूलाल बेरवा आदि शामिल रहे।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ आज से तीस दिवसीय निःशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग शिविर का आयोजन
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।