Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी ने दिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का बीएलओ और सुपरवाइजर को प्रशिक्षण

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 05 जून 2023। राजस्थान में चुनावो की आहट शुरू हो गई हैं। विभाग अपने स्तर पर तैयारी में लग गए है। श्रीडूंगरगढ़ में भी राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 अक्टूबर 2023 से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटो युक्त मतदाता सूचियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हो रहा है। जिला निर्वाचन कार्यालय के निर्देशानुसार आज श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (उपखण्ड अधिकारी) मुकेश चौधरी ने प्रशिक्षण प्रदान किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी बीएलओ अपनी-अपनी भाग संख्या के क्षेत्र में हाउस टू हाउस सर्वे करेंगे जिसमें पंजीकृत एवं गैर पंजीकृत मतदाताओं के आंकड़े एकत्रित किए जाएंगे। सभी बीएलओ को प्रपत्र 2, 3 एवं 9 भरने हेतु विशेष प्रशिक्षण दिया गया तथा साथ ही बीएलओ रजिस्टर संधारित करने हेतु रजिस्टर भी प्रदान किए गए।


उपखण्ड अधिकारी श्री मुकेश चौधरी ने सभी संभागीय को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में गहन रूप से सर्वे करते हुए यह सुनिश्चित करें कि कोई भी 17 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का व्यक्ति जिनकी आयु अक्टूबर 2023 में 18 वर्ष हो रही है ऐसा कोई भी मतदाता सूची में पंजीकरण से वंचित न रहे।

error: Content is protected !!