श्रीडूंगरगढ़ लाइव 05 जून 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की सबसे बड़ी मांग राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रामा सेंटर का निर्माण है। राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने इस जनहित की मांग को स्वीकार कर आमजन को राहत दी है।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की जनता की मांग और वर्तमान विधायक गिरधारीलाल महिया के प्रयास से ट्रॉमा सेंटर की सरकार ने घोषणा करके जनता को तोहफा दिया और इसके निर्माण के लिए भामाशाह द्वारा भी अपनी स्वीकृति दे दी गई है। परन्तु अब इसके लिए चिह्नित जमीन का पट्टा आवंटन अधरझूल में लटकता दिखाई दे रहा है।
पूर्व विधायक पौत्र ने जताया संदेह…
श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक किसनाराम नाई के पौत्र नीतिन नाई ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका द्वारा पट्टा गत डेढ़ महीने से लटकाया जा रहा है जबकि यह जनहितैषी कार्य है। नितिन नाई ने संदेह जताते हुए कहा कि अगर पालिका ट्रॉमा सेंटर का पट्टा बनाने में जानबूझकर लेटलतीफी कर रही है ताकि स्टे आ जाये और पट्टा नहीं बन पाए और ना ट्रॉमा सेंटर। जब इस संवेदनशील मुद्दे पर पड़ताल की तो सामने आया कि गत 19अप्रैल, 2023 में ही डीएलबी के निदेशक द्वारा 13 मार्च, 2023 नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ की एम्पावर्ड कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से लिये गए निर्णय अनुसार ट्रॉमा सेंटर खोलने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निःशुल्क आवंटन करने की स्वीकृति दी थी। नितिन नाई ने कहा कि लगभग डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी ट्रॉमा सेंटर के लिए पट्टा नहीं बना है और लग रहा है कि कोई स्टे ले आएगा और फिर ट्रॉमा का सपना अधरझूल में रह जायेगा। इसके लिए नितिन नाई ने पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा को ज्ञापन देकर जल्दी ट्रॉमा सेंटर के लिए पट्टा बनाने की बात कही।
क्या कहा भामाशाह परिवार ने..
भामाशाह परिवार के हरिकिशन बाहेती ने बताया कि सरकार द्वारा पट्टा जारी होते ही और स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य आरम्भ कर दिया जायेगा। हमे इंतज़ार सिर्फ स्वीकृति का ही है।
राजवीर कड़वासरा, तहसीलदार एवं कार्यकारी ईओने बताया कि बृजलाल सोना देवी ट्रॉमा और उपजिला स्वास्थ्य केंद्र के लिए पट्टा बनाने का कार्य प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। जल्दी ही इसका पट्टा बन जायेगा।
नगरपालिका अध्यक्ष मनमल शर्मा ने बताया कि पट्टा बनाने के लिए आवश्यक पट्टा पत्रावलियां भी अभी फ़ाइल में लगाई नहीं गई है। इसमें विवादित दोनों पक्षों की सहमति का पत्र भी सलंग्न नहीं है और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नाम का स्टाम्प भी इसमें अभी लगाया नहीं गया है। आवश्यक पत्रावलियां सलंग्न होने के बाद पार्षदों के साथ बैठक भी की जाएगी। और यथाशीघ्र पट्टा बनाया जाएगा।
कांग्रेस नेता और बीसूका सदस्य विमल भाटी ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ की जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए और क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए राज्य की अशोक गहलोत सरकार के द्वारा स्वीकृत ट्रॉमा सेंटर कॉलेज के सामने वाली7 बीघा भूमि पर ही बनना उचित है। इससे दोनो समुदायों में वर्षों से चल रहे विवाद भी समाप्त हो जाएगा और भूमि के जनकल्याणकारी कार्य मे आने के कारण सभी वर्ग का इसका फायदा मिलेगा।
दूसरा ये भूमि नेशनल हाइवे पर श्रीडूंगरगढ़ में ही स्थित है तो यहां रोज होने वाले दुर्घटनाओं में घायलों को समय पर इलाज मिल सकेगा और कई जाने बचेगी।
नगरपालिका को इन सभी मुद्दों और जनभावनाओं को ध्यान में रखकर जल्द से जल्द पट्टा जारी कर देना चाहिए।
जिससे ट्रॉमा सेंटर बनने में अब ओर देरी ना हो।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीता भारत: टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत, कोहली 95 रन बनाकर आउट, शमी ने लिए 5 विकेट
आज शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन बना आयुष्मान योग, जानें आज का पंचांग शुभ मुहूर्त राहुकाल