Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

9 जून किसान महापंचायत की तैयारियां जोरों पर, नेता कर रहे गांव गांव संपर्क

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 04 जून 2023। जब से रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने श्रीडूंगरगढ़ में किसान महापंचायत का ऐलान किया है , क्षेत्र के रालोपा नेता गांव-गांव, ढाणी-ढाणी सम्पर्क कर रहे है।

श्रीडूंगरगढ़ में रालोपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. विवेक माचरा ने अपनी युवा टीम के साथ क्षेत्र के प्रत्येक गाँवो का दौरा किया और किसानो को इस महापंचायत में आने का निमंत्रण दिया। क्षेत्र के गाँवो जैसलसर, अभयसिंहपुरा, बिग्गा, शीतल नगर, कीतासर, धीरदेसर चोटियानन, कुंतासर, लिखमादेसर, रेवाडा, सत्तासर, लालासर, मोमासर में जाकर हर आम आवाम को किसान महापंचायत में आने का निमंत्रण दिया। गांव वालों ने डॉ माचरा का जगह जगह फूलो से स्वागत किया और अभिनंदन के रूप में ऊंट पर बैठाकर गांव में भ्रमण करवाया।

श्रीडूंगरगढ़ से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से गत विधानसभा में श्रीडूंगरगढ़ से प्रत्याशी रहे दानाराम घिंटाला ने आगामी 9 जून को होने वाली किसान महापंचायत के लिए लखासर, समंदसर, मानकरासर, पूनरासर, बिंझासर, राजपुरा, लोडेरा, डेलवां, गुसांईंसर बड़ा, हेमासर गांवों में जनसम्पर्क किया।
जिसमें जावेद कायमखानी, श्रवण जी सारस्वत, धनाराम फौजी आदि रालोपा नेता शामिल रहे।

error: Content is protected !!