Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

लेखन कार्यशाला का 13वां दिवस : लेखक सच की ज्योति जलाने का कार्य करता है – डॉ. कन्हैयालाल सारस्वत

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 04 2023। राष्ट्र भाषा हिन्दी प्रचार समिति द्वारा आयोजित लेखन प्रशिक्षण कार्यशाला में नव लेखकों को सम्बोधित करते हुए कृषि अधिकारी कन्हैयालाल सारस्वत ने कहा कि वर्तमान युग, अनेक प्रकार की विडंबनाओं का युग है। ऐसे विकट समय में सच की ज्योति जलाने का कार्य केवल लेखक कर सकते हैं। राजनीति ने तो सर्वत्र झूठ और अविश्वसनीयता का प्रसार किया है। पग पग पर हमारे सामाजिक और नैतिक मूल्य तार तार होते रहे हैं। लेखक मूलतः मानवताधर्मी होते हैं, उनसे समाज को बोध प्राप्त होता है। लेखन प्रशिक्षण कार्यशाला जैसा प्रयोग अंधेरे में रोशनी की उम्मीद है।
प्रशिक्षक डाॅ चेतन स्वामी ने कहा कि यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अगर सतत् अभ्यास में लगे रहे तो उनके लिए लेखकीय प्रसिद्धि प्राप्त करना तनिक भी कठिन नहीं होगा। आगामी दिनों में भी नव लेखकों की लेखकीय मदद के लिए राष्ट्र भाषा हिन्दी प्रचार समिति सदैव तैयार रहेगी तथा उनके द्वारा लिखित रचनाओं को प्रकाशित करवाने के लिए मार्गदर्शन भी करेगी। डाॅ चेतन स्वामी ने कहा कि आजकल लेखन के लिए अनेक विधाएं हैं। अच्छी कृतियों की आज भी खूब मांग है।
पूर्व लेखाधिकारी सत्यनारायण योगी ने कहा कि जैसे जैसे अपनी रुचि का विस्तार करेंगे। लेखन आपके लिए सुगम होता जाएगा।

error: Content is protected !!