श्रीडूंगरगढ़ लाइव 04 जून 2023। तेरापंथ के नवमाचार्य गणाधिपति श्री तुलसी के 27वें निर्वाण दिवस पर आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान, गंगाशहर द्वारा 06 जून, 2023 को आचार्य तुलसी समाधि स्थल (नैतिकता का शक्तिपीठ) पर रात्रि में “भक्ति संगीत संध्या ” का कार्यक्रम रखा गया है।
भक्ति संगीत संध्या के रसास्वादन हेतु जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा बसों की व्यवस्था की गई है। ये बसे श्री रुकमानन्दजी मालू परिवार के सहयोगार्थ निःशुल्क होगी।
भक्ति संगीत के इस कार्यक्रम में मुख्य गायक कमल सेठिया, राजेन्द्र बोधरा, डाकलिया बन्धु, सुश्री अभिलाषा बांठिया, सुश्री अपेक्षा पामेचा, सुश्री कोमल पुगलिया व अन्य गायकों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
जैन श्वेतांबर सभा के अध्यक्ष की विजयराज सेठिया ने बताया कि बसे – मालू भवन, कालू बास से बसे सायं 4-30 बजे रवाना होगी। बसों में अग्रिम नाम लिखाने हेतु सभा मंत्री पवन कुमार सेठिया व कोषाध्यक्ष महेन्द्र मालू से सम्पर्क करें। पवन सेठिया – 9413074724, महेन्द्र मालू – 9829069084 से संपर्क करके सम्पूर्ण जानकारी ली जा सकती है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
आज अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन, जानें शुभ और अशुभ मुहूर्त और राहुकाल