Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

रालोपा करेगी 9 जून को किसान महापंचायत, श्रीडूंगरगढ़ के हर गांव से जुड़ने का आह्वान

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 04 जून 2023। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की किसान महापंचायत घोषणा के बाद श्रीडूंगरगढ़ रालोपा पूरी तरह से एक्टिव मोड में आगई है। रालोपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ विवेक माचरा ने अपनी युवा टीम के साथ श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के विभिन्न गांवों धोलिया,उदरासर, लाधड़िया, जालबसर, बिरमसर, सुरजनसर, लाखनसर, उदासर चारणान, आडसर, धीरदेसर पुरोहितान, ठुकरियासर, तोलियासर, जैतासर जाकर किसानों को इस महापंचायत में आने का आह्वान किया।


रालोपा के जिलाध्यक्ष दानाराम घिंटाला ने किसान महापंचायत में ज्यादा से ज़्यादा संख्या में किसानों के शामिल होने के आह्वान के साथ बिग्गाजी मन्दिर से जनसम्पर्क शुरू करके – बिग्गा बास रामसरा, अमृतवासी, इंदपालसर हीरावतान, इंदपालसर सांखलान, इंदपालसर बड़ा, धर्मास, नोसरिया, मिंगसरिया, रिड़ी, बाना, पुंदलसर, सालासर गांव में किसानों को ज्यादा से ज्यादा शामिल होने का निमंत्रण दिया।

error: Content is protected !!