Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

आज है विहंगम संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ, सीधा प्रसारण देखे श्रीडूंगरगढ़ लाइव पर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 31 मई 2023। श्री डूंगरगढ़ में आज पहली बार  संगीतमय अष्टोत्तरशत श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन महेश भवन बिग्गा बास में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में 108 भक्तों के द्वारा संकल्प लेकर सुंदरकांड पाठ इस आयोजन में बालाजी महाराज के 108 सुंदरकांड पाठ एवं ज्योति दर्शन का लाभ लिया जा सकता है। ये ज्योति पूनरासर धाम से आयोजन स्थल पर आएगी।
महालचंद देवकिशन लखोटिया परिवार द्वारा ये भक्तिमय आयोजन करवाया जा रहा है। लखोटिया परिवार के दीपक लखोटिया ने बताया कि बालाजी महाराज के एक साथ 108 सुंदरकांड का संगीतमय पाठन हमारे कस्बे में पहली बार होगा।आप सभी श्रीडूंगरगढ़ लाइव पर इसका सीधा प्रसारण देख सकते है।

सीधा प्रसारण देखने के लिए श्रीडूंगरगढ़ लाइव के यूट्यूब चैनल को फॉलो करें।

https://www.youtube.com/@Shridungargarhlive

error: Content is protected !!