श्रीडूंगरगढ़ लाइव 31 मई 2023। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर बुधवार को जिले में कोटपा एक्ट के तहत 770 चालान करते हुए 4 हजार 778 रुपए वसूले गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पवार ने बताया कि इस दौरान बीकानेर शहर और ब्लॉक में 267 चालान किए गए तथा 2 हजार 286 वसूले गए। वहीं श्रीकोलायत में 182 चालान से 710, लूणकरणसर में 206 से 620, खाजूवाला में 40 से 600, श्रीडूंगरगढ़ में 45 से 410 तथा नोखा में 30 चालान करते हुए 150 रुपए वसूले गए। उन्होंने बताया कि इस दौरान आमजन को तंबाकू का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक किया गया चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में शपथ दिलाई गई तथा तंबाकू के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया।










अन्य समाचार
30 की उम्र के बाद पुरुष अपनी डाइट में इन 5 सप्लीमेंट्स को ज़रूर करें शामिल, सेहत रहेगी हमेशा दुरुस्त
हड्डियों को मजबूत करने के लिए खाएं ये 5 नेचुरल कैल्शियम सप्लीमेंट्स, हर उम्र की महिलाओं के लिए है जरूरी
डायबिटीज के मरीजों के लिए ये जड़ी-बूटी है संजीवनी बूटी समान, जानें कैसे करें इस्तेमाल?