श्रीडूंगरगढ़ लाइव 31 मई 2023।कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी राजेश मंडा ने बताया कि उदरासर में आज पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने प्रधान कोटे से बने कुल 32 कार्यो का उद्धघाटन किया।इन सभी कार्यो में 3 करोड़ 40 लाख रुपयों की कुल लागत हुई, जिसमे 1 करोड़ 35 लाख की सीसी ब्लॉक सड़क, 50 लाख रुपये के 6 ट्यूबेल, 40 लाख रुपये दोनों विद्यालय में, जिसमे टिन शेड, सीसी ब्लॉक नवीनीकरण और अधूरी चार दिवारी, चोक निर्माण, स्टील ग्रिल, शौचालय निर्माण।

उदरासर व धोलिया में 2 अम्बेडकर भवनो की चार दिवारी, दो श्मशान भूमि की चार दिवारी, पार्क निर्माण, 2 हाई मास्क लाइट, पानी निकासी सीवरेज पाइप लाइन, डिग्गी पम्प हाउस कुआ का सौंदर्यीकरण, 2 आंगनबाड़ी केंद्र नवीनीकरण, 4 जल होद Glr, लगभग सभी गलियों में पाइप लाइन 1करोड़ 20 लाख रुपये । उसके बाद पूर्व विधायक ने महंगाई राहत कैम्प का निरीक्षण किया और लाभार्थियों को गारंटी कार्ड दीये पूर्व विधायक व प्रधान केसराराम गोदारा ने सम्बोधित करते हुए बताया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेवे। ग्रामवासियों ने पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा व प्रधान केसराराम गोदारा का विकास कार्य करवाने पर आभार प्रकट किया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी, विकास अधिकारी रामचंद्र जाट, सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्षमण जाखड़,रामचंद्र चोटिया,प्रकाश नाथ सिद्ध, ओमप्रकाश गुरावा,अमराराम गांधी,ज्ञानाराम ज्याणी, बेगराज लुखा,खींयाराम गोदारा, पंचायत समिति सदस्य श्रीमती अन्नी देवी,पेमाराम जाखड़,सन्तोष गोदारा,सुरेंद्र पुनिया, नन्दराम स्वामी, दुलाराम गोदारा, धूड़ाराम गोदारा व हजारो की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। सरपंच किशन गोदारा ने सभी का आभार प्रकट किया।











अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश