Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

केंद्रीय कानून मंत्री का श्रीडूंगरगढ क्षेत्र में हुआ भव्य स्वागत, लोगों ने पुष्पवर्षा से किया अपने सांसद का अभिनंदन, मंच पर भी भाजपाई नेताओं ने दिया एकता का संदेश

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 30 मई 2023। बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल के केंद्रीय कानून मंत्री बनने के बाद प्रथम बार श्रीडूंगरगढ़ पदार्पण पर भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं सहित कस्बे और क्षेत्र के नागरिकों ने पलक पाँवड़े बिछाकर स्वागत किया। केंद्रीय मंत्रीमंडल में बीकानेर से किसी राजनैतिक व्यक्तित्व का कद बढ़ने पर पूरे जिलेभर में खुशी का माहौल है।केंद्रीय मंत्री मेघवाल सुबह सड़क मार्ग से घुमचक्कर पहुंचे जहां पर सैंकड़ों की सँख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं और पुष्पवर्षा करके स्वागत किया। उसके बाद केंद्रीय कानून मंत्री द्वारा खुली जीप में घुमचक्कर से तेरापन्थ भवन धोलिया नोहरा तक रोड शो किया गया। केंद्रीय कानून मंत्री का कस्बे के नागरिकों ने फूलमालाओं और पुष्पों की वर्षा करके स्वागत किया। तेरापन्थ भवन धोलिया नोहरा पहुंचने पर मंच पर भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं, नागरिकों द्वारा आधे घण्टे तक फूलमालाओं, बुके, प्रतीक चिन्हों के द्वारा स्वागत अभिनंदन किया।

बीकानेर जिले में प्रवेश के साथ ही स्वागत का दौर शुरू, अलसुबह से ही कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे रहे
इससे पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के श्रीडूंगरगढ़ तहसील में प्रवेश पर गांव कितासर में भाजपा नेता किशनाराम गोदारा के साथ श्यामसुंदर आर्य, जिलाध्यक्ष जालमसिंह भाटी, महामंत्री कुंभाराम सिद्ध, कोडाराम भादू, गुमानसिंह राजपुरोहित द्वारा स्वागत किया गया। उसके बाद कीतासर बस स्टैंड पर पूर्व भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत, रामगोपाल सुथार, विनोदगिरी गुसाईं, छैलूसिंह शेखावत, शिवप्रसाद तावणियाँ ने और गांव बिग्गा में भाजपा युवा नेता बृजलाल तावणियाँ, शिव स्वामी, खाकी धोरा के पास भाजपा नेत्री लकेश चौधरी ने स्वागत अभिनंदन किया। श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर जाते वक्त बेनिसर में ओशो जिज्ञासु सिद्ध व फैन क्लब द्वारा स्वागत किया गया। लखासर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत अभिनंदन किया।

जैन समाज से अपना अपनत्व दर्शाया, मोदी को बताया गुरु
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने तेरापन्थ भवन धोलिया नोहरा में उपस्थित कार्यकर्ताओं और नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने यह जो स्नेह दिया है उसके लिए मैं आप सभी का कृतज्ञ हूँ। इसके साथ ही मंत्री ने जैन समाज के लिए “जय जिनेन्द्र” संबोधन का इस्तेमाल कर आचार्य महाश्रमण को नमन करते हुए एक प्रसंग को सुनाया। केंद्रीय मंत्री ने इसके साथ ही कस्बे के विकास की प्रतिबद्धता दिखाते हुए पुस्तकालय के लिए अनुदान, नया डाकघर निर्माण, लाधड़िया से डेलवां तक सड़क निर्माण करवाने और अण्डरब्रिज निर्माण के लिए प्रयास करने की बात कही।

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के स्वागत में देहात जिलाध्यक्ष जालमसिंह भाटी, लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा, पूर्व भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत एवं रामगोपाल सुथार, भाजपा नेता विनोदगिरी गुसाईं, बृजलाल तावणियाँ, छैलूसिंह शेखावत, ओम सारस्वत ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत करते हुए भावाभिव्यक्ति दी। कार्यक्रम में भाजपा नेता किसनाराम गोदारा ऊपनी, पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, बृजलाल तावनियाँ सहित, नारायण मोट, हरि प्रसाद बाहेती, बंशीधर सुथार, हेमनाथ जाखड़, ऐडवोकेट डॉ. चन्द्रप्रकाश बारूपाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ की बदहाल सड़कों से खुद मंत्री भी हुए परेशान

श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में सड़कों की बदहाली पर हर एक नागरिक परेशान है परन्तु घुमचक्कर से मुख्य बाजार तक आने वाली सड़क इतनी ज्यादा बदतर स्थिति में है कि खुद केंद्रीय कानून मंत्री अपने रोड़ शो के दौरान कई जगह परेशान हुए। और अपने भाषण में उन्होंने इस बात का जिक्र भी किया।

बाबा साहेब की तस्वीर अपमान का मुद्दा मानवीय भूल या प्रायोजित…?

भाजपा के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री की उपस्थिति में बाबा साहब की तस्वीर का पैरों में पड़े रहने का मुद्दा सोशल मीडिया में खूब छाया रहा और तथाकथित न्यूजों में इसे बाबा साहब का अपमान बताया गया। हालांकि यह एक मानवीय भूल मात्र थी जिसका उद्देश्य आयोजकों का किसी की भावना को आहत नहीं करना था। पोडियम में रखी वह तस्वीर सरक कर बाहर आई और किसी ने प्रायोजित तरीके से मुद्दे को भुनाया। जब आयोजको से श्रीडूंगरगढ लाइव ने बात कि तो बताया गया कि बाबा साहब केंद्रीय मंत्री के साथ हम सभी के आदरणीय है। और उस वक्त कैसे यह तस्वीर बाहर आई और कैसे कुछ क्षण के लिए ही इस तस्वीर का फोटो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया द्वारा द्वेषता फैलाने का कार्य हुआ, बड़ा हैरानी कर देने वाला है। हालांकि आगामी चुनावी सरगर्मियों में विपक्ष को भाजपा पर प्रहार का मौका जरूर मिल गया है और संविधान निर्माता बाबा साहब जैसे महान व्यक्तित्व को भी राजनीति में घसीटने से राजनेता और कुछ व्यक्ति बाज नहीं आ रहे है।

इस कार्यक्रम का मंच संचालन भाजपा युवा नेता शिवप्रसाद तावणियाँ ने किया।

श्रीडूंगरगढ़ वाल्मीकि समाज ने भी केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का स्वागत अभिनंदन किया।अनिल वाल्मीकि ने बताया कि केंद्रीय मंत्री को वाल्मीकि मोहल्ले की समस्याओं के बारे में ज्ञापन दिया गया।

error: Content is protected !!