श्रीडूंगरगढ़ लाइव 30 मई 2023।अभी अभी खबर मिली है कि बाना के पास श्रीडूंगरगढ़ की तरफ सड़क हादसा हो गया। हमारे पत्रकार साथी आदूराम मेहरा ने बताया कि वे अपने मित्रों मुकेश प्रजापत, प्रशांत प्रजापत, विशाल माली सभी रिड़ी शादी समारोह से वापिस आ रहे थे तब बाना के पास एक मोटरसाइकिल सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त थी, तीन लोग घायल पड़े हुए थे, उसमे एक महिला भी थी। मेहरा ने घायलों को देखकर तत्काल आपणो गांव सेवा समिति एम्बुलेंस को फोन किया और मौके की नजाकत को देखतेहुए घायलों को निजी वाहन से श्रीडूंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर घायल राम लाल माली कालू बास, संतोष पत्नी आमीन आडसर बास को बीकानेर रेफर किया गया। एक बिल्कुल स्वस्थ है। आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस से बीकानेर पहुंचाया गया।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ सुबह सुबह आई क्षेत्र में दुखद खबर। आटा चक्की चलाते वक्त आया करंट ,युवक की हुई मौत।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में दुःखद खबर।खेत में बनी डिग्गी में डूबने से दो भाई बहिन की मौत।
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश