श्रीडूंगरगढ़ लाइव 28 मई 2023।प्रिय पाठकों,
श्रीडूंगरगढ़ जनपद की कतिपय दिलचस्प ऐतिहासिक जानकारियां श्रीडूंगरगढ़ के साहित्यकार, पत्रकार एवं इतिहासविद डाॅ चेतन स्वामी हमारे साथ नियमित साझा कर रहे है।
श्याम सोनी
बोलचाल में श्याम सोनी,पर पूरा स्कूली नाम श्याम सुन्दर सोनी। अपने सुसंयत व्यक्तित्व से हर किसी का मन मोह लेनेवाले श्याम पहली ही मुलाकात में प्रभावित करने की काबिलियत रखते हैं। उन्होंने सदैव अपनी नैसर्गिक प्रतिभा को निखारने संवारने का यत्न किया है। सामाजिक और आध्यात्मिक कार्यों में वे अपने को झोंके रखते हैं। अपने आपको सदैव सक्रिय रखनेवाले श्याम सोनी का जन्म 11 जून 1966 को हुआ। आसारामजी गुरुजी से ककहरा सीख कर आदर्श स्कूल ( श्रीरतनलालजी सिखवाल ) से संस्कृत पढ़ते हुए 5 वीं कक्षा पास की।फिर शिव मिडिल स्कूल के विद्यार्थी बने,वहीं पर बोलना,लिखना,पुस्तके पढ़ना सीखा। पहली बार आदरणीय भंवरलालजी गुरुजी ( छोटे वाले ) के विशेष स्नेह से आदरणीय भीष्म देव जी के सानिध्य में वाद- विवाद प्रतियोगिता में विजय पाकर जीवन की नई राह संप्रेषण में कदम रखा। कॉलेज ( राजस्थान में 29 रैंक )ब्यावर से, तो पोस्ट ग्रेजुएशन राजस्थान यूनिवर्सिटी से। 1985 से गांधीनगर दिल्ली में व्यवसाय।1986 में सरदार शहर की शालू मूंधड़ा के साथ विवाह 2 संतान- दिशांत – इशांत 1 पोत्र पार्थ।
1990 में श्रीसुंदरकांड मित्र मंडल की स्थापना से महामंत्री,उपाध्यक्ष ,ट्रस्टी सचिव और अध्यक्ष पद पर निरंतर कार्य कर रहे हैं।
1995 से अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच में पूर्वी दिल्ली शाखा के संस्थापक अध्यक्ष पद से जुड़ कर 2002 में सम्पूर्ण दिल्ली के प्रांतीय अध्यक्ष ,2005 में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व 2009 में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लड़ा, जिसमें 15 वोट से पराजित हुए। 2010 से आर्ट ऑफ लिविंग के योग- ध्यान प्रशिक्षक बने और अभी तक 100 से अधिक शिविरों में हजारों जनों को प्रशिक्षण दे चुके।
2014 में योग प्रशिक्षक व 2017 में योग के मास्टर ट्रेनर बनकर योग शिक्षकों को ट्रेनिंग देने का कार्य किया। अभी तक 150 शिविरों में 10000 से अधिक लोगो को योग सिखा चुके हैं।
2017 से मर्म चिकित्सा सीख कर निशुल्क उपचार कर रहे हैं ,साथ ही 50 शिविरों के माध्यम से 1157 लोगो को चिकित्सक बनने का प्रशिक्षण भी दे चुके हैं। आपको पातंजल योग दर्शन,गीता और रामचरित मानस पर संवाद करने का कई बार अवसर मिला है। पेरेंटिंग मोटीवेशन ,प्रभावी संवाद कला व नेतृत्व कला पर संवाद प्रशिक्षण में गहरी रुचि रही है। पढ़ना,लिखना ,संप्रेषण करना ,इवेंट मैनेजमेंट , कार्यक्रम संयोजन ,संपादन संचालन व सेवा कार्यों में अत्यधिक मन रुचता है।
वर्तमान में मारवाड़ी समाज के सबसे बड़े प्रकल्प युवा भवन ( कुल बजट 50 करोड़ रुपए ) 21 सेवा प्रकल्पों के साथ दिल्ली में 1लाख वर्ग गज में बन रहा है, उसके चेयरमैन पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। जगह खरीद के साथ 3 तलों का निर्माण और 28 करोड़ की राशि एकत्रित हो चुकी है ।
श्री सुंदरकांड मित्र मंडल के ट्रस्टी सचिव पद पर कार्यरत। रेडीमेड गारमेंट्स मर्चेंट्स एसोसियेशन गांधीनगर के महामंत्री पद पर हैं तथा
तुलसी सेवा केंद्र के आरम्भिक सेवा सदस्य भी रहे।
श्री डूंगरगढ़ नागरिक परिषद- दिल्ली के सेवा कार्यों में गहन रुचि। उपरोक्त सभी संस्थाओं में अपनी सक्रिय भूमिका निभानेवाले श्याम सोनी का अपनी धोरा धरती श्रीडूंगरगढ़ के प्रति गम्भीर लगाव है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
वीर तेजाजी महाराज की वो अमर गाथा जिसके चलते वो बन गए जाट समाज के आराध्य देव।