Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

चलती गाड़ी में लगी आग, गाड़ी खाक, चालक झुलसा, पढ़े पूरी और पुख्ता खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 27 मई 2023।श्रीडूंगरगढ़ कालू मार्ग पर हुआ हादसा। शनिवार रात्रि करीब 9:30 बजे सड़क पर दौड़ रही स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में आग लग गई।

कार चालक जैतासर गांव के युवा कमल पुत्र द्वारकादास स्वामी ने बताया कि वह अपने दोस्त से मिलने जैतासर से आडसर जा रहा था कि श्रीडूंगरगढ़ से गुसाईसर बड़ा की तरफ 4 किलोमीटर आगे जाते ही गाड़ी ने आग पकड़ ली। उसको बाहर निकलने में ही समस्या आगई, तभी दो राहगीर वहां पहुंच गए और उसे गाड़ी से बाहर निकाला। चालक को आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस से श्रीडूंगरगढ़ सामुदायिक केंद्र पहुंचाया। फायर ब्रिगेड गाड़ी से आग पर काबू पाया गया। गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी है।

 

error: Content is protected !!