श्रीडूंगरगढ़ लाइव 27 मई 2023। श्रीडूंगरगढ़ माहेश्वरी सभा महेश नवमी पर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। सभा के अध्यक्ष श्री भगवान चांडक ने बताया कि महेश नवमी के पहले दिन 28 मई को सुबह एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो श्रीडूंगरगढ़ के कालूबास महेश्वरी भवन से रवाना होकर आडसर बास महेश्वरी सेवा सदन से होते हुए महेश भवन बिग्गाबास तक गाजे-बाजे के साथ जाएगी।जहां स्नेहभोज का भी कार्यक्रम रखा गया है।
सभा के अध्यक्ष श्री भगवान चांडक ने बताया की महेश नवमी के इन आयोजनों में माहेश्वरी महिला समिति, माहेश्वरी सभा के सभी सदस्य, माहेश्वरी युवा संगठन और संपूर्ण समाज अपनी हिस्सेदारी निभाएगा। माहेश्वरी सभा की हुई आम बैठक में महेश नवमी के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। इस बैठक में सोहनलाल बिहाणी, कन्हैयालाल सोमानी, संजय करनाणी, नारायण चंद कलाणी, शिवभगवान मूंधड़ा, भेरूदान मोहता, जगदीश प्रसाद मूंधड़ा, कमल चंद पेड़ीवाल, सुशील डागा, सुरेश कुमार सोमानी इत्यादि सामाजिक बंधुओं ने भाग लिया।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।