Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

गांधी के सिद्धांतों से नफरत को मिटायेंगे युवा कांग्रेसी, देंगे अहिंसा-प्रेम और भाईचारे का संदेश, 24 मई को युवा शक्ति को देगी प्रशिक्षण

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…22 मई 2023। नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं…राहुल गांधी ने देश के वर्तमान हालात को देखते हुए कहा है कि सत्ता लोभी ताकतों ने देश को झूठ और नफरत का बाजार बना दिया है।

कांग्रेस के युवा नेता हरीराम बाना ने कहा कि हर कोई जानता है कि रात कितनी भी काली क्यों न हो, कितनी भी लंबी क्यों न हो। रात फिर भी रात है। इस अंधेरे की कोख से सूरज जन्म लेता है और मिनटों में अंधेरे के नामो-निशान को मिटा देता है। आज भारत भी एक ऐसे मोड़ पर खड़ा है कि जहां उसे एक ऐसे ही गांधी का इंतजार है। जो नफरत के इस राक्षस की आंखों में आंखें डालकर उसे चुनौती दे सके। अहिंसा और प्रेम के इस देश को एहसास दिला सके कि घृणा उसकी आत्मा नहीं है। भारत की आत्मा प्रेम और स्नेह है। अपनी आत्मा को नुकसान पहुंचा कर भारत,भारत नहीं रह सकता। भारत को जिंदा रखने के लिए उसकी आत्मा को वापस लौटाना होगा। गांधी के सिद्धांतों पर चलकर ही नफरत को बदला जा सकता है। यूथ कांग्रेस अब प्रशिक्षण के माध्यम से इस नफरतों के बाजार में प्रेम और विश्वास से भरे नौजवान तैयार करेगी। इसके लिए श्रीडूंगरगढ़ में आगामी 24 मई को एक दिवसीय बूथ स्तरीय युवा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। यूथ कांग्रेस के निवर्तमान देहात जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य हरिराम बाना ने बताया कि उनके कार्यकाल में श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के समस्त 232 बूथों पर नए युवाओं को संगठन से जोड़ते हुए बूथ कार्य समितियों का गठन किया गया था। बूथ स्तरीय कार्यकर्ता को इस प्रशिक्षण के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं को पार्टी का मजबूत कार्यकर्ता बनाया जाएगा। आयोजन में कई राज्य स्तरीय नेता एवं प्रशिक्षक इस कार्यशाला में शामिल होगें एवं युवाओं को पार्टी की रीति नीति के संबध में प्रशिक्षण देगें। यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष संतोष गोदारा ने बताया कि 24 मई को श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के रानी बाजार रोड पर स्थित तेरापंथ भवन धोलिया नोहरे में आयोजित होने वाले इस प्रशिक्षण की तैयारियों में कार्यकर्ता जुटे हुए है एवं श्रीडूंगरगढ़ में पहली बार हो रहे इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए योजनाओं को मूर्त रूप दे रहे है।

error: Content is protected !!