Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

कांग्रेस ने किया पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी को याद, बताया आधुनिक भारत का निर्माता

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…21 मई 2023।आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रीडूंगरगढ़ कांग्रेस ने गणपति धर्मकांटे पर पूर्व प्रधानमंत्री के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए कहा कि आधुनिक संचार क्रान्ति के जनक थे राजीव गांधी। आज पूरा भारत उन्ही की जगाई संचार क्रांति की अलख स्व डिजिटल इंडिया बना है।नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता प्रतिनिधि मनोज पारख,पार्षद हीरालाल कुकणा,मुंसी टेलर,यूसुफ चुनगर, रमेश प्रजापत, दाऊद काजी, प्रहलाद सोनी, श्याम सुंदर दर्जी, सुशील जोशी, मीडिया प्रभारी राजेश मंडा, मालाराम नाई,आसिफ, असलम, साहिल, रमजान, यस पारख आदि मौजूद रहे।

यूथ कांग्रेस ने भी किया पूर्व प्रधानमंत्री को याद…

पीसीसी सदस्य हरिराम बाना ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश को नई दिशा दी थी राजीव गांधी ने। वर्तमान में देश के विकास की धूरी तकनीक पर निर्भर है एवं यह तकनीक लाने का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को ही है। आधुनिक भारत की नींव रखने वाले राजीव गांधी ही थे। आज भारत जिस डिजिटल इंडिया की बात कर रहा है उसकी शुरुआत राजीव गांधी ने ही की थी। यूथ कांग्रेस कार्यालय में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा मे यूथ विधानसभा अध्यक्ष संतोष गोदारा ने बताया कि राजीव गांधी ने ही सबके पहले कम्प्यूटर युग की शुरुआत की थी। महेंद्र मोटसरा, दिनेश पिलानियां, शुभम शर्मा, विकी प्रजापत, रोहित गुर्जर आदि ने दो मिनिट का मौन रखकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रृद्धांजलि दी।

error: Content is protected !!