Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के समर्थक लगातार मना रहे है जश्न, बांटी जा रही हैं मिठाईयां

श्रीडूंगरगढ़ लाइव… 18 मई 2023। श्रीडूंगरगढ़ भाजपा नेता आज पूरे दिन से बधाइयां देने में व्यस्त है जब से बीकानेर के लोकप्रिय सांसद अर्जुन राम मेघवाल को कानून मंत्री बनाया गया है। नेता एक दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं।

आज केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल को विधि एवम न्याय (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री बनाने पर श्री डूंगरगढ़ के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिला कर खुशी मनाई व देश के प्रधान सेवक श्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री श्री अमित शाह,और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार प्रकट किया। भाजपा नेता रामगोपाल सुथार ने बताया कि बीकानेर जिले का सौभाग्य है कि सांसद अर्जुन राम मेघवाल को कानून मंत्री बनाकर राजस्थान का सम्मान बढ़ाया है जिससे भाजपा राजस्थान को और मजबूती मिलेगी यह सम्मान पूरे राजस्थान का सम्मान है पूर्व पार्षद शिव प्रसाद तावणियाँ ने बताया कि इस नियुक्ति से बीकानेर सहित पूरे राजस्थान में खुशी का माहौल है पार्षद प्रतिनिधि हेमराज बरडिया, पार्षद भरत सुथार, युवा मोर्चा के कन्हैयालाल स्वामी, बनवारी लाल नाई, ओम जी सुथार, काशी सारस्वत,असगर अली,छगन लाल दर्जी,बिलाल खान,शिव जी रैगर, दशरथ सिंह राजपुरोहित, गणेश बिहानी, चेनाराम जाखड़, सोनू रेगर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!