श्रीडूंगरगढ़ लाइव…18 मई 2023। प्रधान प्रतिनिधि केसरा राम गोदारा लगातार ग्राम स्तर पर विकास के कार्य करवा रहे हैं आज पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने जेतासर में नवनिर्मित पंचायत समिति भवन का लोकार्पण किया और नायक मेघवाल समाज के शमशन भूमि पर विकास कार्यों का लोकार्पण किया मीडिया प्रभारी राजेश मंडा ने बताया कि जेतासर में नायक मेघवाल समाज की शमशान भूमि की चार दिवारी, मुख्य द्वार, जलकुंड ,टीन शेड का निर्माण कार्य श्री डूंगरगढ़ प्रधान सावित्री देवी गोदारा द्वारा करवाया गया।

इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में टिन शेड, सीसी ब्लॉक एवं गार्ड रूम बनाने की घोषणाएं की।

ग्रामीणों ने पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा एवं प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा का सम्मान किया।सरपंच प्रतिनिधि सहीराम नायक, ग्राम विकास अधिकारी हरिप्रसाद मीणा ने सभी का स्वागत किया।

इस दौरान बिग्गा बास रामसरा के सरपंच एवं सरपंच एसोसिएशन श्री डूंगरगढ़ के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण राम जी जाखड़, लखासर सरपंच श्री गोवर्धन राम जी खिलेरी, ऊपनी सरपंच श्री रामेश्वर जी गोदारा, जाखासर सरपंच श्री समुंद्र राम जी सारण, लिखमादेसर सरपंच श्री राधेश्याम जी सिद्ध, संमन्द सर सरपंच श्री खिंया राम जी गोदारा, कल्याणसर पुराना सरपंच श्री ताजा राम जी नायक, डेलवा सरपंच श्री ईमीचंद जी मेघवाल, ग्राम पंचायत तोलियासर के भूतपूर्व सरपंच श्री हरिदास जी स्वामी, ग्राम विकास अधिकारी श्री हरिप्रसाद जी मीणा आदि तमाम अतिथियों का साफा व माला पहनाकर के ग्रामीणों द्वारा स्वागत सत्कार किया गया।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।