श्रीडूंगरगढ़ लाइव…11 मई 2023। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की जिला शाखा गायत्री शक्तिपीठ बीकानेर द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह आगामी दिनांक 28 मई 2023 रविवार को पुरानी गिन्नानी स्थित गायत्री शक्तिपीठ बीकानेर में आयोजित किया जायेगा।
जिला सचिव देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि आयोज्य समारोह में कक्षा 05 से 12 तक के आठ वर्गों के कक्षावार तहसील व जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों तथा महाविद्यालय के जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, सर्वाधिक विद्यार्थी पंजीयक विद्यालय सुरज बालबाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय जस्सूसरगेट बीकानेर को संस्कृति भूषण ट्राफी, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में विशेष योगदान देने वाले कार्यकर्ताओं तथा भारतीय संस्कृति में विशेष योगदान के लिए गुरुजनों को उत्कृष्ट शिक्षक सेवा सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा जिला संयोजक मुकेश व्यास ने बताया कि भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा पूरे देश के 22 राज्यों में नौ भाषाओं में केन्द्र एवं राज्य सरकारों के शिक्षा विभाग के सहयोग से प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। जिसमें 80 लाख से अधिक विद्यार्थी भाग लेते हैं। राजस्थान प्रदेश से गत वर्ष आयोजित परीक्षा में 10 लाख से अधिक विद्यार्थी ने भाग लिया तथा बीकानेर जिले से 6,789 विद्यार्थियों ने भाग लिया।










अन्य समाचार
जिले में 43 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल 227 में से 207 अभ्यर्थी पास जल्दी ही होगा शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू।
क्षेत्र की बड़ी खबर। बेटे को तालाब में फेंका, बचने लगा तो धक्का दिया। बेटे को डूबाने की कोशिश में खुद डूबा।
आज अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन, जानें शुभ और अशुभ मुहूर्त और राहुकाल