Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सज गया है पाण्डाल… कल से बहेगी भक्तिरस की गंगा, श्रीडूंगरगढ़ लाइव के यूट्यूब चैनल पर होगा सीधा प्रसारण

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…11 मई 2023।सज गए है पंडाल…

कल से होगा भक्तिमय ज्ञानगंगा श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का भव्य आयोजन।

श्री डूंगरगढ़ में कल से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन का शुभारंभ होगा। श्री डूंगरगढ़ के ओम प्रकाश, बुद्धमल, जगदीश प्रसाद, काशीराम, राधेश्याम सारस्वत परिवार द्वारा इस भक्तिमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन होगा।


कथा का वाचन अनंतश्री विभूषित दंडी स्वामी श्री रामानन्द तीर्थ जी महाराज के मुखारविंद से होगा।
आयोजककर्ता राधेश्याम सारस्वत ने बताया कि भगवतामृत का समय दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक का रहेगा।कल 12 मई को सुबह 9:15 पर भव्य कलश यात्रा का आयोजन श्री हनुमान मंदिर से कथा स्थल तक होगा। सारस्वत ने बताया कि 14 मई से 19 मई तक पं. श्री सांवरमल कौशिक द्वारा मायरा वाचन करेंगे।


कथा का आयोजन स्थल वार्ड-30, आडसरबास बाबा रामदेव जी मंदिर के पास है।
श्रीडूंगरगढ़ लाइव के यूट्यूब चैनल  https://www.youtube.com/@Shridungargarhlive  पर इस सप्तदिवसीय भक्ति ज्ञानगंगा का लाइव प्रसारण किया जायेगा।

error: Content is protected !!