Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

रोडवेज़ की निःशुल्क यात्रा पास का मिला लाभ…. समन्दसर महंगाई राहत शिविर में जिला प्रभारी ने किया निरीक्षण

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…11 मई 2023। ग्राम पंचायत समन्दसर में गुरुवार को आयोजित प्रशासन गाँवों के संग शिविर 80 साल से ऊपर के 4 बुजुर्गों व एक दिव्यांग के लिए वरदान सिद्ध हुआ।


कैम्प में दिव्यांग रामरख पुत्र रामूराम सहित श्रवण राम पुत्र जेठाराम, भैराराम पुत्र भोमाराम, किशनाराम पुत्र चेतनराम, लूणाराम पुत्र गोमदराम प्रशासन गांवो के संग शिविर में आए। उन्हें नही पता था कि उन्हें रोडवेज़ की यात्रा के लिए फ्री पास भी मिल सकते हैं। शिविर प्रभारी ने घूमते देखकर उन्हें अपने पास बुलाया और उन्हें राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। नायब तहसीलदार ने दस्तावेज जांच कर पाया उनकी उम्र 80 वर्ष से अधिक है। उन्हें रोडवेज़ आगार के काउंटर पर भेजा जहां कार्मिक ने हाथों-हाथ इनका पंजीयन कर सभी का पंजीयन पत्र तैयार किया।
जिला प्रभारी आलोक गुप्ता व श्रीमान जिला कलक्टर महोदय भगवती प्रसाद कलाल ने इन्हें शिविर में ही पंजीयन पत्र सौंपा। पांचों बहुत खुश हुए और मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। रामरख ने कहा, ‘साहब में निहाल हो गया’।प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा भी रहे साथ मे।

error: Content is protected !!