श्रीडूंगरगढ़ लाइव…11 मई 2023। प्रमुख शासन सचिव तथा जिला प्रभारी सचिव आलोक गुप्ता ने गुरुवार को श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में आयोजित स्थाई तथा समंदसर में आयोजित प्रशासन गांवों के संग एवं अस्थाई महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं को देखा और कार्मिकों को मुस्तैदी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गर्मी के मद्देनजर शिविर स्थल पर पानी, छाया और कूलर आदि की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इन शिविरों की नियमित समीक्षा की जा रही है। इसके मद्देनजर प्रत्येक कार्मिक अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कार्य करें। उन्होंने लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित किए तथा योजनाओं के तहत दिए जाने वाले फायदों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 500 रुपए में गैस सिलेंडर, घरेलू उपभोक्ताओं को 100 तथा कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट बिजली निशुल्क उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। इन योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए यह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन गांवों के संग के तहत लगाए जा रहे शिविरों में मौजूद विभागीय अधिकारियों से फीडबैक लिया।

इस दौरान जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, उपखंड अधिकारी मुकेश कुमार, बीडीओ रामचंद्र जाट और प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।