Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में हुआ चोर गिरोह सक्रिय…. पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, पढ़े

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…11 मई 2023। श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र व पूरे बीकानेर जिले में पिछले काफी समय से चोरी की वारदातें बढ़ रही है। पुलिस प्रशासन इसको रोकने के भरसक प्रयास कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार यह वारदातें पारधी गैंग द्वारा की जा रही है। यह गैंग लूट, गैंग रेप, मर्डर जैसी घटनाएं करने में माहिर है। श्री डूंगरगढ़ थाना अधिकारी अशोक विश्नोई ने आमजन से अपील करने के साथ एक एडवाइजरी जारी की है, जिससे इन वारदातों से बचा जा सके। विश्नोई ने बताया कि क्षेत्र के नागरिक अपने आसपास होने वाली हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखें और ऐसे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में देवें। इस गैंग के लोगों के पास लग्जरी व्हीकल भी है जिससे आमजन द्वारा इन पर शक नहीं किया जाता। यह इसी का फायदा उठाकर दिन में रेकी करते हैं और रात्रि में इन वारदातों को अंजाम देते हैं। यह गैंग 2 से 3 दिन तक लगातार एक ही इलाके में घटनाएं करके अपना स्थान बदलते हैं। थानाधकारी अशोक विश्नोई ने श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के सभी नागरिकों को जागरूक होने की अपील की है जिससे इस प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना ना घटे।

 

error: Content is protected !!