Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

क्या है सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा ‘Binod’? कैसे एक यूट्यूब कमेंट से इंटरनेट पर आई देखने वालों की बाढ़

ट्विटर, फेसबुक पर लोग ‘Binod’ लिखकर खूब शेयर कर रहे हैं. इसे देखकर हम में से कई लोगों को अभी तक यही समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर ये Binod है क्या और ये शुरू कैसे हुआ?

ट्विटर (Twitter) से लेकर तमाम सोशल मीडिया पर दो दिन (7 अगस्त) से ही #Binod ट्रेंड कर रहा है. ट्विटर पर #Binod भारत में टॉप ट्रेंड्स में से एक है. इस पर अब तक 50 हज़ार से ज़्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं. इसे लेकर हर तरफ चर्चा है, और अब पॉपुलर कंपनियां भी इसके मज़े लेने में लग गई हैं. ट्विटर पर, फेसबुक पर ‘Binod’ लिखकर खूब मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं. इसे देखकर हम में से कई लोगों को अभी तक यही समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर ये Binod है क्या और ये शुरू कैसे हुआ?

Binod आया कहां से?

एक यूट्यूब चैनल है Slayy Point, जिसमें अजीबो-गरीब बातों को लेकर लोगों को रोस्ट किया जाता है. इसके प्रेजेंटर अभ्युदय और गौतमी लोगों की रोस्टिंग करते हैं. इन लोगों ने एक वीडियो बनाया जिसका टाइटल ‘Why indian comment section is garbage’ था.

इसमें इन्होंने बताया कि कैसे लोग कमेंट्स सेक्शन में कुछ भी लिख आते हैं. इस वीडियो में उन्होंने ऐसे ही एक यूज़र बिनोद थारू का कमेंट दिखाया, जिसने कमेंट में अपना ही नाम Binod लिख दिया था.

error: Content is protected !!