श्रीडूंगरगढ़ लाइव…08 मई 2023।बीकानेर की गंगा जमुनी तहजीब में कुछ ऐसे हादसे भी हो जाते है जिससे लगता है कि हमारे बिकाणे को किसी की नजर लग गयी है।रामपुरिया कॉलेज में सोमवार को उस समय हडकंप मच गया जब एक समुदाय विशेष का छात्र टोपी पहनकर परीक्षा देने परीक्षा सेंटर पर आया लेकिन मौके पर मौजूद कॉलेज स्टाफ व गार्ड ने उसको सेंटर से बाहर ही रोक दिया और कहा आप टोपी उतारकर परीक्षा देने अंदर जा सकते हो अन्यथा नहीं। इस बात को लेकर छात्र ने धार्मिक आस्था का हवाला देते हुए टोपी उतारने से मना कर दिया। इसको लेकर कॉलेज प्रशासन व छात्र के बीच गर्मागर्मी हुई लेकिन बाद में छात्र के परिजन और प्रिंसिपल में वार्ता हुई। उन्होने छात्र को समझाया तत्पश्चात छात्र ने टोपी उतार कर परीक्षा देने के लिए हां भरी, तब जाकर मामला शांत हुआ और छात्र परीक्षा देने अंदर गया।










अन्य समाचार
जिले में 43 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल 227 में से 207 अभ्यर्थी पास जल्दी ही होगा शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू।
क्षेत्र की बड़ी खबर। बेटे को तालाब में फेंका, बचने लगा तो धक्का दिया। बेटे को डूबाने की कोशिश में खुद डूबा।
20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीता भारत: टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत, कोहली 95 रन बनाकर आउट, शमी ने लिए 5 विकेट