Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

दिव्यांग दम्पत्ती को रोडवेज यात्रा किराए में मिलेगी शत-प्रतिशत छूट…शिविर के दौरान ही सौंपा पंजीयन पत्र

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…08 मई 2023। श्रीडूंगरगढ़ के कल्याणसर नया में सोमवार को आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में दिव्यांग दम्पत्ती को रोडवेज की समस्त बसों में किराए से छूट की सौगात दी गई।
कल्याणसर निवासी कालूराम पुत्र बुधाराम ने बताया कि वे दांई आंख से देख नहीं सकते। उनकी पत्नी गीता पैर से दिव्यांग हैं। परिवार को सरकार की पेंशन योजना से लाभ मिल रहा था। शिविर प्रभारी ने उन्हें रोडवेज की बसों में किराए में छूट मिलने की जानकारी दी। इस पर उन्होंने तुरंत यात्रा भाड़े से छूट दिलवाने के लिए आवेदन किया। शिविर में ही बीकानेर आगार के काउंटर पर तत्काल समस्त औपचारिकताएं पूरी कर रोडवेज की यात्रा में शत-प्रतिशत किराए में छूट का पंजीयन पत्र सौंपा गया।


इस लाभ से दम्पत्ती ने खुशी जताई और राज्य सरकार के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से उनके जैसे लाखों लोगों को संबल मिला है। इन शिविरों के माध्यम से यह लाभ सीधे पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने की गारंटी दी गई है। यह कदम उनके लिए सोने पर सुहागा है। अब योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि प्रशासन मदद के लिए खुद उनके गांव तक पहुंचा है।

error: Content is protected !!