श्रीडूंगरगढ़ लाइव…08 मई 2023।
आंखों देखी…
बीकानेर की सबसे व्यस्ततम सड़क जो जयपुर से बीकानेर को जोड़ती है।सबसे व्यस्त स्थान सोफिया स्कूल, छः न्याति ब्राह्मण सभा की जमीन, व्यास कॉलोनी या शिव बाड़ी को जोड़ता तिराहा।
शाम को 8 बजे का समय जब वाहनों की लाइट्स ऑन हो जाती है और सबसे सुरक्षित चलने का समय।ट्रैफिक लाइट्स लगी है तिराहे पर और व्व अपना काम भी कर रही है लेकिन मान नही रहे यहाँ के नागरिक, यहाँ के वाहन चालक।
इस वजह से हर दो मिनट में यहाँ जाम की स्थिति हो जाती है।
बीकानेर सम्भाग के संभागीय आयुक्त जो इस शहर व जिले के कस्बो में सिर्फ अतिक्रमण की कार्यवाही पर जोर दे रहे है उनसे दरख्वास्त है कि आप जहां आसीन है उस शहर की तरफ भी ध्यान दे।
देखे वीडियो…










अन्य समाचार
जिले में 43 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल 227 में से 207 अभ्यर्थी पास जल्दी ही होगा शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू।
क्षेत्र की बड़ी खबर। बेटे को तालाब में फेंका, बचने लगा तो धक्का दिया। बेटे को डूबाने की कोशिश में खुद डूबा।
20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीता भारत: टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत, कोहली 95 रन बनाकर आउट, शमी ने लिए 5 विकेट