श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 4 मई 2023
ग्राम तोलियसर मे सहकारी समिति के हुए चुनाव में लॉटरी के आधार पर भागीरथ सुथार को विजय घोषित किया गया था। ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष पद को लेकर लगातार चल रहे कानूनी प्रक्रिया के बाद आखिरकार नवरत्न राजपुरोहित के पक्ष में फैसला आ गया । दूसरे पक्ष नवरत्न राजपुरोहित की तरफ से पैरवी पृथ्वीराज राजपुरोहित ने उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति बीकानेर में अपील की गई और इस को चुनौती दी गई थी। तथ्य आधार पर भागीरथ के नाम निर्देशन पत्र को रद्द करने की मांग की गई थी क्योंकि उसमें समर्थक प्रस्तावक की जो जानकारी दी गई थी वह गलत जानकारी दी गई थी । नियम के तहत प्रस्तावक व समर्थक वही व्यक्ति हो सकता है जो संचालक मंडल का सदस्य हो। इसी के आधार पर फैसला लेते हुए उप रजिस्ट्रार मोहम्मद फारुक ने नवरत्न पक्ष में फैसला जारी करते हुए नवरत्न राजपुरोहित को अध्यक्ष निर्वाचित कर दिया और भागीरथ के निर्वाचन को रद्द कर दिया। नवरतन राजपुरोहित ने बताया कि भागीरथ सुथार ने पर्चा ही गलत तरीके से भरा था और राजनीतिक दबाब और फ़र्जी तरीके से अपनी जीत हासिल की थी और लॉटरी भी गलत तरीके से निकली थी लेकिन सत्य कभी झुकता नहीं है और आज हम ने गलत को गलत साबित किया, नवरतन राजपुरोहित से श्री डूंगरगढ़ लाइव के पवन सारस्वत से बातचीत करते हुवे पूरी जानकारी दी
इसी मामले में एक और फैसला भी जारी किया जिसमें शिवरतन राजपुरोहित को संचालक मंडल का सदस्य निर्वाचित घोषित कर दिया इसमें सोहनलाल के निर्वाचन को रद्द कर दिया गया। सोहनलाल द्वारा दो से अधिक संतान होने पर तथ्य को छुपाया गया था जिसके आधार पर उनका निर्वाचन रद्द कर दिया गया और शिवरतन राजपुरोहित को निर्वाचित घोषित कर दिया गया।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।