श्रीडूंगरगढ़ लाइव…01 मई 2023।
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव रामकिशन ओझा ने अपने ननिहाल में राजकीय प्रभा ओझा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करवाया जिसका उद्घाटन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 29 अप्रेल को किया था। उसी दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा कर दी और त्वरित ही उसके आदेश जारी करके स्टाफ की भी नियुक्ति दे दी।
रामकिशन ओझा का श्रीडूंगरगढ़ आगमन पर KSS ज्वेलर्स में स्वागत किया गया।

KSS ज्वेलर्स के प्रोपराइटर शिवलाल सारस्वत ने बताया कि राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव रामकिशन ओझा का श्रीडूंगरगढ़ आगमन स्वागत अभिनन्दन किया गया।इस दौरान विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा भी मौजूद रहे।सुशील ओझा ने रामकिशन ओझा की तारीफ करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी माता के नाम से एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को आमजन को सौंप कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाई है।उन्होंने अपनी नेतृत्व क्षमता और काबिलियत से कांग्रेस के इस बड़े पायदान पर जगह बनाई है।दोनों ओझा ने KSS ज्वेलर्स के प्रोपराइटर को उज्ज्वल भविष्य एवं प्रगति करने की शुभकामनाएं दी।

तुलसीराम मोट, डॉ सुनील शर्मा, सत्यनारायण, महावीर, बलवीर, बजरंग, कन्हैयालाल मोट, सुनील तावणियाँ ने रामकिशन ओझा का स्वागत किया।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।