Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

हल्की बूंदाबांदी ने खोली शहर की पानी निकासी की पोल

श्री डूंगरगढ़ लाइव…01 मई 2023 कस्बे में हुई आज हल्की बूंदाबांदी ने शहर की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। शहर के मुख्य बाजारों में पानी भर गया। लोगों का आना जाना दूभर हो गया। वाहन चालकों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। शहर वासियों में रोष है कि हल्की सी बरसात में अगर शहर का यह हालात है तो भारी बरसात होने के बाद में शहर तो डूबने की स्थिति में आ जाएगा। आज भी बूंदाबांदी में बाजार की मुख्य सड़क बस स्टैंड पर पानी भर गया और टीएन प्लाजा की गली में पानी भर गया। पैदल चलने वाले राहगीरों को कोई भी गली बिना पानी के नहीं मिल रही।

 

 

 

error: Content is protected !!