Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सिखवाल समाज की काबिज़ भूमि पर नगरपालिकाकर्मी पहुंचे कब्ज़ा हटाने,समाज ने कहा- कब्जे सभी के हटे सिर्फ हमारे ही क्यो…भेदभाव रवैया बन्द करे प्रशासन

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…27 अप्रेल 2023। कल देर शाम श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका कर्मी पहुंचे सिखवाल समाज की जमीन पर।सालों पुराना कब्जा हटाने गए थे कर्मचारी।

सिखवाल सेवा समिति के प्रेम कुमार शर्मा ने श्रीडूंगरगढ़ लाइव को बताया कि उनके समाज की भूमि का कब्ज़ा काफी सालों से चला आ रहा है।कल शाम अपने सामाजिक नागरिको सुनील कुमार, पवनसुत, हरिप्रसाद, श्री भगवान, देवाराम, महावीर कॉलीस व अन्यो के साथ वे सभी भूमि निरीक्षण और सफाई करने पहुंचे। तभी वहां नगरपालिका कर्मचारी कमल चांवरिया ने आकर हमे चेतावनी दी,गाली गलौच किया,मुकदमा करने की धमकी देते हुए कहा कि या तो स्वयं ये पट्टियां ले जाओ नही तो सुबह मैं खुद उखाड़ कर ले जाऊंगा।हमने विरोध किया और कहा कि कब्जे वहाँ पर ओर भी हो रखे है सिर्फ हमारा ही क्यो हटाया जा रहा है, अगर हटा ही रहे हो तो सभी हटाओ।पालिका कर्मी चांवरिया ने हमे घुड़की देते हुए कहा कि दूसरे क्या करते है उससे मुझे कोई मतलब नही है।मेरे उच्चाधिकारियों ने सिर्फ आपके कब्जे हटाने को कहा है।

प्रेमकुमार शर्मा ने बताया कि समाज के लोगो ने कुछ दिन पहले ही विधायक गिरधारी लाल महिया से समाज को मंदिर,भवन व छात्रावास बनाने की भूमि अलॉट करने का ज्ञापन दिया था।

पालिकाकर्मी कमल चावरिया ने श्रीडूंगरगढ़ लाइव को फोन पर बताया कि सिर्फ इसी कब्ज़ा भूमि को नही,अपितु उक्त भूमि के सभी कब्जाधारियों को हटाया जाएगा।

देखे वीडियो…

error: Content is protected !!