श्रीडूंगरगढ़ लाइव…26 अप्रेल 2023।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज नोखा क्षेत्र के जसरासर गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बीकानेर आये है। सीएम के कार्यक्रम में बुधवार दोपहर अचानक यह बदलाव किया गया। इससे पहले मंगलवार को कार्यक्रम जारी हुआ कि सीकर में महंगाई राहत कैम्प में शामिल होने के बाद जसरासर किसान सम्मेलन में शामिल होंगे। बाद में शाम को सीएम का संशोधित कार्यक्रम आया। इसमें जयपुर से सीकर जाने का कार्यक्रम हटा दिया गया। सीएम सीधे जयपुर से जसरासर हेलीकॉप्टर से पहुंचने का कार्यक्रम प्रशासन के पास पहुंचा।
तय कार्यक्रम से पहले हुआ बदलाव
बुधवार सुबह जयपुर से रवाना होने से ठीक पहले सीएम ने फिर अपने कार्यक्रम में बदलाव कर दिया। कांग्रेस संगठन को मिले कार्यक्रम के अनुसार किसान सम्मेलन से फ्री होने के बाद दोपहर 3 बजे हेलीकॉप्टर से जसरासर से बीकानेर के लिए मुख्यमंत्री रवाना होंगे। बीएसएफ के हलीपेड पर शाम 4 बजे हेलीकॉप्टर उतरेगा। यहां से सीएम गहलोत दीनदयाल सर्किल के पास महंगाई राहत कैम्प में लोगों से मिलेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस जाएंगे। जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ सीएम का संवाद है।
सोर्स:न्यूज़










अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश