श्रीडूंगरगढ़ लाइव…25 अप्रेल 2023।भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में दोपहर 2.30 बजे कार्यकर्ता सूचना केंद्र से रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव करने की कोशिश की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने धक्का देकर बैरिकेड्स गिरा दिए और पुलिस से भिड़ गए।

युवा मोर्चा के देहात जिला अध्यक्ष अर्जुन नलिया बैरिकेड्स पर चढ़ गए। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने नलिया को बैरिकेड्स से खींचकर नीचे गिरा दिया। पुलिस ने पहले तो जमकर लाते मारे। फिर हाथ-पैर पकड़कर उठाकर ले गई। हालांकि थोड़ी दूर ले जाकर उसे छोड़ दिया।

कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद सीपी जोशी ने कहा- आरपीएससी जैसे संस्थान में भ्रष्टाचार पहली बार देखा गया है। अजमेर बोर्ड के सदस्य डीपी जारोली ने स्पष्ट कहा था मैं तो मोहरा हूं। इसकी कमान ऊपर तक जाती है। राजस्थान में जिस हद तक तुष्टीकरण हुआ है, आतंकवादियों की पैरवी करने के लिए वकील नहीं है। राजस्थान में आतंकवादी 21 वकील सुप्रीम कोर्ट के खड़े कर सकते हैं, यह दुर्भाग्य है।











अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
पार्टियां हुई एक्टिव, वोटों की गिनती से पहले भाजपा ने दिया काउंटिंग एजेंट्स को प्रशिक्षण