Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

पुलिस की बड़ी कार्यवाही, गाड़ी के साथ 84kg 810gm डोडा बरामद

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…25 अप्रेल 2023।बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक होंडा सिटी से 84 किलो 810 ग्राम डोडा बरामद किया।घटना इस प्रकार है कि गत रात्रि नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल शिवरान और उनकी टीम रात्रि गश्त पर थी।रामपुरा बस्ती से गुजर रही एक कार आरजे 02 सीसी 4081 पर शक होने पर उस गाड़ी को रुकवाया गया। पुलिस को देखकर ड्राइवर व उसके साथी गाड़ी छोड़कर भाग गए।

तलाशी लेने पर उस गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध डोडा मिला जिसको गाड़ी सहित ज़ब्त कर लिया गया।वेदपाल शिवराण ने बताया कि कार नोखा निवासी सुनील विश्नोई के नाम से रजिस्टर्ड है। अभी आरोपियों के बारे में पता नहीं चल पाया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है। जांच कोटगेट थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण कर रहे हैं।

वेदपाल शिवरान के साथ टीम में एएसआई फूसाराम, हैड कांस्टेबल हंसराज, रामचंद्र, कांस्टेबल अमरसिंह, कलवीर, सुनील, विजय, सुरेंद्र, अशोक, राकेश व रविन्द्र शामिल थे।

error: Content is protected !!