Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

पंजीकृत बेरोजगार मिले उपखण्ड अधिकारी से,नजदीकी महंगाई राहत शिविर में लगाई जाए ड्यूटी,दिया ज्ञापन

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…24 अप्रेल 2023।क्षेत्र के पंजीकृत बेरोजगार जो बेरोजगारी भत्ता लेते है वो सभी आज उपखण्ड कार्यालय पहुंचे।उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी को ज्ञापन देते हुए उन्होंने श्रीडूंगरगढ़ लाइव को बताया कि उन सभी को सरकार की तरफ से बेरोजगारी भत्ते के रूप में महिलाओं को 4500/- रुपये और युवकों को 4000/- रुपये प्रति माह मिलते है।

महंगाई राहत केम्प में राज्य सरकार के आदेशानुसार पंचायत समिति में हम सभी को शिविर में कार्य करने के आज बुलाया गया था।हम सभी दूर दराज क्षेत्र से सुबह से ही आकर बैठे हुए है लेकिन हमें अभी तक किसी भी प्रकार के कार्य का कार्यभार नही दिया गया है।उन्होंने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा कि हम सभी को हमारे निवास स्थल के नजदीकी शिविर में कार्य दिया जाए जिससे हमारा यात्रा खर्च बच सके।
उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी ने उनकी सुनवाई करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि उन्हें उनके नजदीकी राहत शिविर में ही कार्य दिया जाएगा।

देखे वीडियो…

error: Content is protected !!