Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में, मिलाजुला रहा महंगाई राहत कैम्प का प्रभाव

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…24 अप्रेल 2023।राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “महंगाई राहत कैम्प” का आज पहला दिन था।पहले दिन क्षेत्र की जनता में इस कैम्प के प्रति मिला जुला असर रहा।क्षेत्र में कस्बे सहित 7 जगहों पर राहत केम्प में पंजियन हुआ।

उपखण्ड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कुल 6603 नागरिको ने पंजीयन करवाया।जिनमे क्रमशः दुलचासर में 1683, बेनीसर में 1155, रिड़ी में 440, सोनियासर में 298, सूडसर में 293, मोमासर में 158 पंजीयन हुए।

श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में सबसे ज्यादा पंजीयन 2576 हुए।उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी ने जनता को ज्यादा से ज्यादा संख्या में कैम्प से लाभान्वित होने का आह्वान किया।

 

 

 

error: Content is protected !!