श्रीडूंगरगढ़ लाइव…24 अप्रेल 2023।श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के वार्ड 2 के उम्मीदवार के देहांत के बाद रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल हुए।कांग्रेस और भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ अपने अपने उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल किये।आज श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड कार्यालय में उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी के समक्ष भाजपा और कांग्रेस ने नामांकन भरे।भाजपा से बृजलाल पुत्र जगदीश मेघवाल को प्रत्याशी बनाया गया।नामांकन दाखिल करते समय पूर्व भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, रामगोपाल सुथार, नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, भाजपा नेता शिवप्रसाद तावणियाँ, पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़,शहर अध्यक्ष महावीर प्रसाद अड़ावलिया, पार्षद विनोदगिरी गुसाईं,सत्यनारायण नाई,जगदीश गुर्जर, पवन उपाध्याय, लोकेश गोड,विक्रमसिंह शेखावत,भरत सुथार, गोपाल छापोला, भवानीसिंह बीका,ओम सातलेरा सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बीसूका सदस्य विमल भाटी ने बताया कि कांग्रेस की तरफ से दो नामांकन दाखिल किए गए।पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा के निर्देशन में प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा के नेतृत्व में कांग्रेस ने मंगतूराम मेघवाल का नामांकन दाखिल किया तथा डमी उम्मीदवार के रूप में पूर्व पार्षद नानूराम मेघवाल का भी नामांकन करवाया गया।इस दौरान राधेश्याम सारस्वत,सोशल मीडिया प्रभारी राजेश मंडा,प्रकाश दुसाद,सिकंदर दमामी,मांगीलाल गोदारा सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


देखे वीडियो










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।