श्रीडूंगरगढ़ लाइव…25 अप्रेल 2023। विश्व प्रसिद्ध गुरु भगवान जसनाथ जी मंदिर कतरियासर में गत दिनों हुई चोरी के संदर्भ में आज लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बीकानेर एसपी तेजस्विनी गौतम से मिलकर चोरों एवं चोरी किए गए सामान की बरामदगी जल्दी से जल्दी करने के लिए मुलाकात की। गौतम ने समाज के प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि इस चोरी की गुत्थी को जल्द से जल्द सुलझा लिया जाएगा और चोरों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

श्री बीरबल नाथ जी मुख्य धाम कतरियासर,सिद्ध युवा महासभा के अध्यक्ष भगवाननाथ कलवानिया, आडसर सरपंच बिशननाथ मुंड, शिवरतन महिया, श्रीचंद महिया जोगणिया, भियांनाथ कुकणा, मांगीलाल जी भारी आडसर, ओम प्रकाश जाखड़ नकोदेसर, राजूनाथ गोदारा नापासर, लालनाथ, तुलसी नाथ, प्रेम नाथ, बिशननाथ, मघाराम,लालचंद कतरियासर और सिद्ध युवा महासभा के पूर्व अध्यक्ष बीरबलनाथ जाखड़ जेतासर भी इस प्रतिनिधिमंडल में मौजूद रहे।










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर