श्रीडूंगरगढ़ लाइव…23 अप्रेल 2023।बीदासर रोड पर धर्मास के पास सड़क हादसा…अभी थोड़ी देर पहले ही रिड़ी के पास हादसा हुआ था।इसके तुरंत बाद ही धर्मास के पास हादसा होने की खबर आई है।
पशु चारे से भरी पिकअप और मोटरसाइकल की हुई टक्कर।
आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस पहुंची दुर्घटना स्थल पर।
सेठाराम पुत्र हुकमाराम बावरी नोसरिया निवासी और बीरबल बावरी रोझा निवासी घायल हुए है।
घायलो को लाया गया श्रीडूंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र।

प्राथमिक उपचार के बाद घायलो को बीकानेर रेफर कर दिया गया है।
श्रीडूंगरगढ़ लाइव बारबार आग्रह करता है कि दोपहिया वाहन चालक हेलमेट जरुर पहने।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ सुबह सुबह आई क्षेत्र में दुखद खबर। आटा चक्की चलाते वक्त आया करंट ,युवक की हुई मौत।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में दुःखद खबर।खेत में बनी डिग्गी में डूबने से दो भाई बहिन की मौत।
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश